Rajasthan Police Sports Quota Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल (उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा) भर्ती 2025

Animated Floating WhatsApp Share Button

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा भर्ती 2025 की आधिकारिक विज्ञप्ति (कमांक-न-5(पु.फो./कानि. भर्ती-202574457), दिनांक 05.09.2025) जारी कर दी गई है। इसके तहत ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर 2025 से 01 अक्टूबर 2025 तक किए जा सकेंगे, जबकि आवेदन संशोधन/त्रुटि सुधार 02 अक्टूबर से 04 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा। यह भर्ती राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 (यथा संशोधित) के प्रावधानों के अनुसार आयोजित की जा रही है। विभिन्न जिला/यूनिट/आरएसी बटालियन में कॉन्स्टेबल (सामान्य) और कॉन्स्टेबल पुलिस दूरसंचार पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें से 02% पद उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के लिए आरक्षित रहेंगे। इस कोटा के अंतर्गत केवल वे अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो CET (सीनियर सेकेंडरी लेवल)-2024 परीक्षा में सफल रहे हों और राजस्थान राज्य के मूल निवासी खिलाड़ी हों।

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि का इंतजार न करें — समयसीमा में पहले से आवेदन करें। आवेदन में संशोधन हेतु अवधि 02.10.2025 से 04.10.2025 के बीच ही उपलब्ध रहेगी। संशोधन हेतु निर्धारित शुल्क ₹300/- ऑनलाईन जमा करना होगा।

Rajasthan Police Sports Quota Recruitment 2025 Education Qualification वैकेंसी और पात्रता

  • पद का नाम:कॉन्स्टेबल (उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा)
  • आरक्षण:कुल विज्ञापित रिक्तियों के 02% पद उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा के लिए
  • शैक्षणिक योग्यता:मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी (12वीं) उत्तीर्ण
  • अन्य आवश्यकता:निर्धारित खेल प्रमाण पत्र व सफलता (CET 2024) अनिवार्य
  • निवास योग्यता:केवल राजस्थान के मूल निवासी अभ्यर्थी पात्र माने जाएंगे

जिला / यूनिट

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

जिला पुलिस / इंटेलिजेंस / आरएसी / एमबीसी

मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

पुलिस दूरसंचार

मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से भौतिकी विज्ञान और गणित/कंप्यूटर विषय के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

Rajasthan Police Sports Quota Recruitment 2025  Selection Procces चयन प्रक्रिया

  1. खेल प्रमाण पत्रों की जाँच व मेरिट तैयार करना
  2. शारीरिक मापतौल व शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
  3. संबंधित खेल की ट्रायल
  4. दस्तावेज सत्यापन

How To Apply Rajasthan Police Sports Quota Recruitment 2025 आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के माध्यम से भरे जाएंगे। आवेदन हेतु निर्देश निम्नानुसार हैं:

  • पोर्टल: https://recruitment2.rajasthan.gov.in
  • SSO लॉगिन: https://sso.rajasthan.gov.in— SSO के माध्यम से Citizen Apps में Recruitment Stack2 चुनें और Apply Now पर क्लिक करें।
  • OTR (One Time Registration) करना अनिवार्य है। OTR के दौरान भरी गई Category व गृह राज्य की जानकारी आवेदन में लॉक रहेगी — इसलिए OTR सावधानी से भरें।
  • CET (सीनियर सैकण्डरी लेवल) का ऑनलाइन आवेदन पत्र क्रमांक (Application No.) व SSO ID दर्ज कर प्रणाली द्वारा Verify होने पर ही आवेदन आगे भरे जा सकेंगे।

Rajasthan Police Sports Quota Recruitment 2025 Registration शुल्क

  • सामान्य व क्रीमीलेयर OBC/MBC: ₹600/- (एक बार OTR के तहत)
  • नॉन-क्रीमीलेयर OBC/MBC, EWS, SC, ST, TSP: ₹400/- (एक बार OTR के तहत)

Rajasthan Police Sports Quota Physical Standard 2025

राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल उत्कृष्ट खिलाड़ी कोटा भर्ती 2025 के लिए निर्धारित शारीरिक मापदण्ड (Physical Standards) पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखे गए हैं। पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 168 से.मी. तथा छाती 81 से.मी. (बिना फुलाए) और 86 से.मी. (फुलाने पर) निर्धारित है, जिसमें छाती का फुलाव कम से कम 5 से.मी. होना अनिवार्य है। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 152 से.मी. और न्यूनतम वजन 47.5 कि.ग्रा. होना आवश्यक है।

Rajasthan Police Sports Quota Recruitment 2025 Important Links

Rajasthan Police Sports Quota Recruitment 2025 form Start

19 August 2025

Rajasthan Police Sports Quota Recruitment 2025 Last Date

17 September 2025

Apply Online

Apply Now

Official Notification टैक्स असिस्टेंट भर्ती

Download here

Official Website

https://police.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Police Sports Quota Recruitment 2025  प्रवेश पत्र (Admit Card)

शारीरिक मापतौल, खेल ट्रायल व दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन पोर्टल से ही जारी किए जाएंगे। डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे। ई-प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना वेबसाइट/समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी — अभ्यर्थी अपने SSO ID से लॉगिन कर Recruitment Portal से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।

Apply / Recruitment Portal

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment