Pashudhan Sahayak Sidhi Bharti पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2024 नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा पषुधन सहायक पशुपालक विभाग के लिए निम्न पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसकी आवेदन फॉर्म 31 जनवरी 2025 से 01 मार्च 2025 तक रात 12 बजे तक भरे जाएगें। पशुधन सहायक (Livstock Assistant ) के लिए कुल पदो की 2540 भर्ती हेतु विज्ञापन निकाले गए। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट  rssb.rajasthan.gov.in  पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन देख सकते है।  पशुधन सहायक में अभ्यर्थीयों का पदो का अलग अलग के रिक्त पदो का वर्गीवार आरक्षण गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र के अनुसार पद दिये गये है जिसमें बारां जिले सहारिया जाति हेतु कुल 20 पद जिसमें से 14 पुरुष 05 सामान्य महिला और 01 विधवा महिला बैकलॉग में शामिल किये गये है अभ्यार्थिय SSO माध्यम से भी फॉर्म भर सकते है पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 2024 के एडिमट कार्ड सम्भावित तिथि 09 जून 2025 है उम्मीदवार द्वारा rssb.rajasthan.gov.in  और SSO  के माध्यक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते। इसमें परीक्षा की सम्भावित तिथि 13 जून 2025 है उम्मीदवार का इसमें सलेक्षन होने पर पे मैट्रिक्स लेवल 8 के अनुसार वेतन देय होगा। यदि उम्मीदवार के पास सम्बंधित विभाग से डिप्लोमा है तो उन्हे अतिरिक्त लाभ दिया जाएगा।

 

Pashudhan Sahayak (Livstock Assistant ) How to Apply आवेदन प्रक्रिया कैसे करे।

आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से रखी गयी है

स्टेप 1 सबसे पहले योग्य उम्मीदार कोs SSO पॉर्टल का लॉगिन करना होगा  

स्टेप 2 Recritment Portal क्लिक करना

स्टेप 3 आवेदन फॉर्म पर अपलाई करना है

स्टेप 4 अपनी जानकारी सही भरकर फीइल सबमिट करना

स्टेप 5 आखिरी में वन टाइम पासवर्ड डालकर अपना फार्म भर सकते है

Pashudhan Sahayak (Livstock Assistant ) Age Recritment आयु सीमा क्या है

पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा में राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्षै रखी गई ।

Pashudhan Sahayak (Livstock Assistant ) चयन प्रक्रिया

पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा में आवेदनकर्ता की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा तय किया जाएगा ओर बाद मे उम्मीदवार द्वारा अपने दस्तावेज विभाग को सत्यापन करवाने होगे

Pashudhan Sahayak (Livstock Assistant ) शैक्षिक योग्यता

बोर्ड द्वारा पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा में उम्मीदार की शैक्षिक योग्यता 12 वीं पास और विज्ञान विषय बायोलॉजी रखी है अपेषित उम्मीदार ही इस में आवेदन कर सकते है

Pashudhan Sahayak (Livstock Assistant ) परीक्षा पाठ्यक्रम

राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने पशुधन सहायक पदो हेतु परीक्षा पाठ्यक्रम (Sallybus) जारी किया है और उम्मीदवार द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते है  

प्रश्न पत्र

प्रश्नों की संख्या

भाग-अ

राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, पर विरासत, राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की आ दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE), कम्प सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएं।

50

भाग-ब

VETERINARY SCIENCE

100

 

पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 2025 संशोधित नोटिफिकेशन यहा से डाउनलोड करे : Click Hear

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *