राजस्थान सरकार ने कृषि विभाग में कुल 1100 पदों पर कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) की भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी किया है।
उन अभ्यर्थियों के लिए जो कृषि क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया जल्द ही 2025 में शुरू होने वाली है और अभ्यर्थी अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन से पहले शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, परीक्षा पैटर्न आदि सभी जानकारियों का अवलोकन अवश्य करना चाहिए। योग्य उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं।
Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2025 Education Qualification
- B.Sc. (Agriculture) / B.Sc. (Agri. – Hons.) या
- 12वीं कक्षा (कृषि विषय के साथ) मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
- देवनागरी लिपि में हिंदी और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान अनिवार्य।
Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2025 Application Fees
उम्मीदार को ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व OTR एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवाना आवश्यक है एकबारीय पंजीयन शुल्क की सम्पूर्ण जानकारी स्टेप वाइज और श्रेणी वाइज नीचे दी गई है
सामान्य वर्ग आवेदक हेतु : 600 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग आवेदक हेतु : 400 रुपये
अनुसूचित जाति आवेदक हेतु : 400 रुपये
अनुसूचित जनजाति आवेदक हेतु : 400 रुपये
Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2025 Age Limit
दिनांक 01.01.2025 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिये। आवेदन करने वाली अंतिम तारीख तक उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। राजस्थान सरकार की नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छूट भी दी जाती है।
Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2025 Salary
- Pay Matrix Level‑5 (7वें वेतन आयोग के अनुसार)
- प्रारंभिक वेतन: ₹29,200 से ₹92,300 प्रति माह
- साथ ही DA, TA, HRA एवं अन्य सरकारी भत्ते लागू होंगे
Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2025 Selection Procces
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज़ सत्यापन
- अंतिम मेरिट लिस्ट
Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2025 Post
Non Scheduled Areas (गैर जनजातीय क्षेत्र) | 944 |
Scheduled Areas (जनजातीय क्षेत्र) | 156 |
कुल योग = | 1100 पद |
Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2025 How To Apply
उम्मीदवार जिस श्रेणी के तहत पात्र है उस श्रेणी में ही आवेदन प्रस्तुत करें। उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए Online Application Form के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया जाएगे । आनॅलाईन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन अध्ययन कर लेवे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए इसका लिंक नीचे दिया गया है आवेदक अपनी SSO ID से आवेदन करें। अन्य दूसरी SSO ID से भरा गया आवेदन मान्य नही होगा।
स्टेप 01 अभ्यार्थी लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकता है
http://sso.rajasthan.gov.in Login करके
स्टेप 02 SSO लॉगिन करने के बाद Recruitment Portal का चयन करना होगा।
स्टेप 03 जिस पद पर आवेन करना चाहते है उस Apply Click करे
स्टेप 04 फॉर्म में मांगी गई सूचना सही से भरे और Next पर Click करे
स्टेप 05 आवेदक की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
स्टेप 06 आवेदक का फॉर्म preview को चेक करे और Submit button पर क्लिक करे ।
स्टेप 07 OTP डालकर फॉर्म को Final Submit करे
आवेदक फॉर्म को हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेवे
Rajasthan Agriculture Supervisor Vacancy 2025 Short Details
Post Organization | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) |
Post Name | कृषि विभाग, राजस्थान सरकार |
Date of Apply Form | Available Soon |
Last date | Available Soon |
Notification Declare Date | 17 July 2025 |
Post | 1100 |
Salary | Pay Matrix Level‑5 (7वें वेतन आयोग के अनुसार) |
Apply fees & OTR | Genral 600 & Obc/Sc/ST 400 |
Age Limit | न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम |
Education Qualification | B.Sc. (Agriculture) / B.Sc. (Agri. – Hons.) |
Online form link | Click here |
Offical website | Click here |
Short Notification Link | Click here |