वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा जारी (VMOU) BSTC नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जो उम्मीदार राजस्थान
BSTC कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है इस पर आवेदन कर सकते है यह दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेन्ट्री एजुकेशन परीक्षा उर्त्तीण करनी होगी ।
आवेदन की प्रक्रिया
अधिकारित वेबसाइट predeledraj2024.in पद के माध्यम से किया जायेगा।
आवेदन फॉर्म शुरु
आवेदन फॉर्म की 06/03/2025 से शुरु किये जा चुके है
आवेदन फॉर्म अन्तिम दिनांक
आवेदन फॉर्म की अन्तिम तिथि 11/04/2025 रहेगी
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है और जिस किसी छात्रा ने इस वर्ष 12 वी की परीक्षा दी है वह भी पात्र है
आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है
आवेदन शुल्क
सामान्य एवं संस्कृत किसी एक पाठ्यक्रम हेतु 450 और सामान्य एवं संस्कृत दोना पाठ्यक्रम हेतु 500 रुपये रखा गया है
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा के माध्यम से 600 का पूर्णांक होगा।
Section |
No. of Questions |
Marks |
Mental Ability |
50 |
150 |
General Knowledge |
50 |
150 |
Teaching Aptitude |
50 |
150 |
English Language Ability |
20 |
60 |
Hindi /Sanskrit Language Ability |
30 |
90 |
Total |
200 |
600 |
आवेदन के लिए लिंक पर क्लिक करे – Click Hear
ऑफिशियल नॉटिफिकेशन: डाउनलोड करे