RPSC Rajasthan Police SI Notification
राजस्थान लोक सेवा आयोग RPSC द्वारा राजस्थान पुलिस भर्ती SI वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर SI भर्ती में श्रेणी अनुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विभाग द्वारा पदो को विवरण जल्द ही जारी कर दिया जाएगा । जिसमें सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कंमाडर के कुल 1015 पदो पर भर्ती प्रक्रिया है इस वेकेंसी के लिए योग्य उम्मीदवार ऑनलाइल के माध्यम से आवेदन कर सकते है राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त 2025 से शुरू होगी और उम्मीदवार 8 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। उम्मीदवार RPSC राजस्थान पुलिस वैकेंसी 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है
RPSC Rajasthan Police SI Post Details
गया राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर SI भर्ती में श्रेणी अनुसार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विभाग द्वारा पदो को विवरण जल्द ही जारी कर दिया जाएगा । जिसमें सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कंमाडर के कुल 1015 पदो पर भर्ती प्रक्रिया है
पद का नाम
|
कुल पद
|
सब इंस्पेक्टर (एपी)
|
896
|
सब इंस्पेक्टर (एपी) सहरिया
|
4
|
सब इंस्पेक्टर (एपी) अनुसूचित क्षेत्र
|
25
|
सब इंस्पेक्टर (आईबी)
|
26
|
प्लाटून कमांडर (आरएसी)
|
64
|
कुल
|
1015
|
RPSC Rajasthan Police SI Salary वेतनमान
पे-मैट्रिक्स लेवल L-11 (Grade Pay -4200/-) राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन (Fix Pay) देय होगा
RPSC Rajasthan Police SI Age Limit आयु सीमा क्या है
दिनांक 01.01.2026 को न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष से कम होनी चाहिये। आवेदन करने वाली अंतिम तारीख तक उम्मीदवार की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। राजस्थान सरकार की नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में छूट भी दी जाती है।
RPSC Rajasthan Police SI Fees आवेदन शुल्क
उम्मीदार को ऑनलाईन आवेदन करने से पूर्व OTR एकबारीय पंजीयन शुल्क जमा करवाना आवश्यक है एकबारीय पंजीयन शुल्क की सम्पूर्ण जानकारी स्टेप वाइज और श्रेणी वाइज नीचे दी गई है
सामान्य वर्ग आवेदक हेतु : 600 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग आवेदक हेतु : 400 रुपये
अनुसूचित जाति आवेदक हेतु : 400 रुपये
अनुसूचित जनजाति आवेदक हेतु : 400 रुपये
दिव्यांगजन आवेदन हेतु : 400 रुपये
RPSC Rajasthan Police SI Qalification शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में आवेदक को राज्य सरकार या केन्द्रीय सरकार शैक्षणिक संस्थान से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए उक्त पदों की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो चुका है या सम्मिलित हो रहा है, ऐसा व्यक्ति भी आवेदन व पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित साक्षात्कार से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा।
देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान
RPSC Rajasthan Police SI Selection Procces चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा: सबसे पहले, सभी पात्र उम्मीदवारों की एक लिखित परीक्षा ली जाती है।
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET): लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण से गुजरना होता है,
- साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन: PET में सफल उम्मीदवारों के दस्तावेजों की पड़ताल की जाती है और इंटरव्यू लिया जाता है।
हर चरण के बाद, सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अगले दौर में बुलाया जाता है।
RPSC Rajasthan Police S Apply Online कैसे करे आवेदन
उम्मीदवार जिस श्रेणी के तहत पात्र है उस श्रेणी में ही आवेदन प्रस्तुत करें। उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए Online Application Form के माध्यम से आवेदन प्राप्त किया जाएगे । आनॅलाईन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन अध्ययन कर लेवे। ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए इसका लिंक नीचे दिया गया है आवेदक अपनी SSO ID से आवेदन करें। अन्य दूसरी SSO ID से भरा गया आवेदन मान्य नही होगा।
स्टेप 01 अभ्यार्थी लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकता है
http://sso.rajasthan.gov.in Login करके
स्टेप 02 SSO लॉगिन करने के बाद Recruitment Portal का चयन करना होगा।
स्टेप 03 जिस पद पर आवेन करना चाहते है उस Apply Click करे
स्टेप 04 फॉर्म में मांगी गई सूचना सही से भरे और Next पर Click करे
स्टेप 05 आवेदक की फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
स्टेप 06 आवेदक का फॉर्म preview को चेक करे और Submit button पर क्लिक करे ।
स्टेप 07 OTP डालकर फॉर्म को Final Submit करे
आवेदक फॉर्म को हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेवे
RPSC Rajasthan Police SI Syllabus सिलेबस क्या है
विषय |
प्रश्नों की संख्या |
अधिकतम अंक |
अवधि |
सामान्य हिन्दी |
150 |
200 |
3 घंटे |
सामान्य ज्ञान तथा सामान्य विज्ञान |
150 |
200 |
3 घंटे |
RPSC Rajasthan Police SI Short Detaile
Post Organization |
Rajasthan Public Service Commission |
Post Name |
Sub Inspecotr & Platoon Commander |
Date of Apply Form |
10 Aug 2025 |
Last date |
08 Sep 2025 |
Notification Declare Date |
17 July 2025 |
Post |
1015 |
Salary |
Pay Level 11Grade Pay 4200 / |
Apply fees & OTR |
Genral 600 & Obc/Sc/ST 400 |
Age Limit |
20 To 25 Year |
Education Qualification |
University Graduate degree |
Online form link |
|
Offical Notification |
|
Offical website |
Pingback: Rajasthan Police Sub Inspector Notification Declare How To Apply - Sk Resulte सरकारी योजना