Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान विद्या संबल योजना 2025 हेतु कॉलेज षिक्षा आयुक्तकाल जयपुर द्वारा विद्या संबल योजना भर्ती  का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है यह योजना सहायक आचार्य हेतु गेस्ट फैकल्टी अध्यापन कार्य हेतु पदो आवेदन आमंत्रित किये गए है  यह योजना उच्च शिक्षा संस्थानों में रिक्त पदो की पूर्ति के उदेष्य से शुरु कि गई है राजस्थान विद्या संबल योजना हेतु आवेदन पत्र दिनांक 02 जुलाई  से 07 जुलाई 2025 तक फॉर्म भरे जाएगें।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Notification News

इस योजना के तहत पढ़ाने के  इच्छुक योग्य उम्मीदवार इसे पद के लिए आवेदन कर सकते है राजस्थान सरकार द्वारा दिषा निर्देश जारी कर विद्या संबल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी भर्ती आवेदन कर सकते है जिसके अनुसार सत्र 2025-26 में राजसेस महाविद्यालयों में तथा नियमित राजकीय महाविद्यालयों में राजसेस के अंतर्गत स्वीकृति पदों की संख्या देखते हुए और आगामी सत्र में अध्यापन कार्य सुचारु रुप से चलाने के लिए इस विद्या संबल योजना के पदो हेतु भर्ती कि जाएगी । आयुक्तालय कॉलेज षिक्षा द्वारा 27 जून 2025 को अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है

इस विद्या संबल योजना के आवेदन पत्र  02 जुलाई से 07 जुलाई 2025 तक आमंत्रित है उसके बाद सभी आवेदन पत्रों की जांच कर पैनल स्तर पर 12 जुलाई 2025 तक अनुमोदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, संबंधित महाविद्यालय अपनी आवश्यकता अनुसार गेस्ट फैकल्टी को अध्यापन कार्य हेतु आमंत्रित करेंगे।

 

विद्या संबल योजना के अंतर्गत गेस्ट फैकल्टी का पैनल तैयार करने के लिए वरीयता के मानदंड

.

शैक्षणिक रिकार्ड

स्कोर

1.

स्नातक

80 प्रतिशत और उससे अधिक = 21

60 प्रतिशत से और 80 प्रतिशत से कम = 19

55 प्रतिशत से और 60 प्रतिशत से कम = 16

45 प्रतिशत से और 55 प्रतिशत से कम = 10

2.

अधिस्नातक

80 प्रतिशत और उससे अधिक = 25

60 प्रतिशत से और 80 प्रतिशत से कम = 23

55 प्रतिशत (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (असंपन्न वर्ग) शारीरिक रूप से निशक्त अभ्यर्थियों के मामले में 50 प्रतिशत) से और 60 प्रतिशत से कम = 20

3.

एम.फिल

60 प्रतिशत और उससे अधिक = 07

55 प्रतिशत से किन्तु 60 प्रतिशत से कम = 05

4.

पी.एच.डी.

25

5.

जेआरएफ सहित नेट

10

 

नेट

8

 

स्लेट या सेट

5

6.

शोध प्रकाशन (सहकर्मी द्वारा समीक्षित अथवा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा सूचीबद्ध जर्नल में प्रकाशित प्रत्येक शोध प्रकाशन हेतु 2 अंक)

6

7.

शिक्षण / पोस्ट डॉक्टोरल अनुभव (प्रत्येक एक वर्ष के लिए 02 अंक)#

10

8.

पुरस्कार

 

अन्तर्राष्ट्रीय / राष्ट्रीय स्तर (अन्तरराष्ट्रीय संगठनों / भारत सरकार / भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय स्तर के निकायों द्वारा दिये गये पुरस्कार)

3

राज्य स्तरीय (राज्य सरकार द्वारा दिये गये पुरस्कार)

2

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025  Important Guidelines

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 से जुड़ी सभी नियम एवं शर्तें, पात्रता, मानदेय और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (Official Notification) अवश्य पढ़ें। यह नोटिफिकेशन उम्मीदवारों को सही दिशा में गाइड करेगा और सभी अपडेट्स को स्पष्ट रूप से समझने में मदद करेगा।

राजस्थान सरकार द्वारा विद्या संबल योजना के तहत राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में Teaching व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए योग्य विषय विशेषज्ञों एवं अनुभवी अभ्यर्थियों को Guest Faculty के रूप में अध्यापन कार्य हेतु आमंत्रित किया जाएगा।

  • विद्या संबल योजना के तहत आमंत्रित गेस्ट फैकल्टी से केवल कालांश के आधार पर अध्यापन कार्य ही करवाएंगे उनसे अध्यापन के अलावा अन्य कोई कार्य नहीं करवाया जाएगा।

  • यह नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी और वैकल्पिक (purely temporary & optional) होगी। यदि किसी पद पर नियमित नियुक्ति, स्थानांतरण या अन्य शिक्षक की कार्य व्यवस्था की जाती है, तो उस स्थिति में गेस्ट फैकल्टी की सेवाएं स्वतः समाप्त मानी जाएंगी।

  • वर्तमान में सहायक आचार्य पद के लिए शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष हो, उनसे गेस्ट फैकल्टी के तौर पर आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे और राजस्थान के अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।

  • इस योजना के अंतर्गत वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिनकी न्यूनतम आयु21 वर्ष हो और जिन्होंने सहायक आचार्य पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पूरी कर ली हो। साथ ही, राजस्थान राज्य के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता (preference) दी जाएगी।

  • इन पदों पर कार्यरत सहायक आचार्य को ₹800 प्रति कालांश (per hour) का मानदेय दिया जाएगा, जिसकी अधिकतम सीमा 14 घंटे प्रति सप्ताह निर्धारित की गई है।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 Important Links

Start Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2025 form

2 July 2025

Last date to apply form

7 July 2025

Date of scrutiny of applications and approval by the panel

By 12 July 2025

Date of inviting guest faculty by the concerned college

as required

Official Notification

Download from here

Official Website

hte.rajasthan.gov.in

More News Update

skresulte.com

 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *