राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2024 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा Reet 2025 प्रमाण पत्र 27 जून 2025 को जारी कर दिया है जिस उम्मीदवार ने यह परीक्षा पास करके प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है उसे दुबारा यह परीक्षा नही देनी है अर्थात यह प्रमाण पत्र आजीवन वैध रहेगा। यह प्रमाण पत्र ऑफलाइन के माध्यक से अभ्यर्थी को प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के पास से प्राप्त करना होगा । REET 2024 प्रमाण-पत्र प्राप्ति हेतु आवेदन-पत्र को भरकर उपयुक्त वितरण केन्द्र पर जमा करवाना होगा। REET 2024 प्रमाण-पत्र प्राप्तकर्ता (स्वयं) फोटोयुक्त ID एवं फोटोकॉपी (आधार कार्ड/अन्य) साथ लेकर जरूर जाएं एवं अन्य व्यक्ति को अपनी तथा मूल अभ्यर्थी की फोटोयुक्त ID एवं फोटोकॉपी (आधार/अन्य) साथ लेकर जानी होगी तथा अन्य व्यक्ति को मूल हस्ताक्षर सहित अधिकृत करना होगा।
REET सर्टिफिकेट 2025 कैसे डाउनलोड करें
Step 01 अपना ब्राउज़र खोलें और आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ: reet2024.co.in
Step 02 “REET 2025 के प्रमाण‑पत्र हेतु आवेदन पत्र” या
Step 03 REET Certificate Download
Step 4 अपना REET रोल नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) सही‑सही भरें
Step 5 Submit पर क्लिक करें
Step 6 आपकी स्क्रीन पर PDF फ़ॉर्म सामने आएगा PDF में डाउनलोड करें
STEP 7 PDF सेव करने के बाद इसका हार्ड कॉपी प्रिंट जरूर निकाल लें।
REET Certificate 2025 Important Links
REET Certificate Release Date |
27 June 2025 |
REET Certificate 2025 |
|
REET Level 1 and 2 Result 2025 |
|
Official Website |
|
Check All News Updates |
skresulte.com |