प्रयोगशाला परिचायक सीधी भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन राजस्थान कर्मचारी बोर्ड द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2025 को जारी कर दिया गया है जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग प्रयोगशाला परिचायक के कुल 54 गैर अनुसूचित क्षेत्र के 48 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 6 पदों पर भर्ती हेतु निर्धारित व योग्य अभ्यर्थी विज्ञापन के शर्तों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध इस विकृति को ध्यानपूर्वक पढ़ ली तथा इसमें दिए गए निर्देशों को ध्यान से रखते हुए आवेदन करें कोई भी सूचना गलत पाई जाने पर विद्यार्थी को परीक्षा से वंचित रखा जा सकता है गलत सूचना पूर्ण आवेदन के सुधार करने बोर्ड द्वारा कोई पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा
RSSSB How To OTR कैसे करें
• आवेदन करने से पूर्व OTR करना जरूरी है बिना OTR आवेदन नहीं कर सकते इसलिए एक बार यह पंजीयन शुल्क जमा करवाना अनिवार्य है
• श्रेणी और दिव्यांगता की स्थिति में शुल्क का भुगतान अलग-अलग रखा गया है
• आवेदक को आवेदन पत्र में लाइव फोटो कैप्चर कर आवेदन को समित किया जाना आवश्यक है
• यदि अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड का उपयोग करके एक बार यह पंजीयन शुल्क जनरेट करता है तो किसी और मध्यम सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी
RSSSB lab Attendant How to Apply आवेदन की प्रक्रिया
बोर्ड द्वारा आवेदन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म माध्यम से ही प्राप्त किए जाएंगे जिन्हें राज्य सरकार अधिकृत निर्धारित नियमित कियोस्क जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भरा जा सकता है ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी सर्वप्रथम विस्तृत विज्ञापन का अध्ययन आवश्यक रूप से कर ले किसी भी स्थिति में आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किया जाएगा
• Step 1 : अभ्यर्थी को बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल http://rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा
• Step 2 : वेबसाइट पर जाने के बाद Recruitment Advertisement पर उपलब्ध Apply online link को Click करना
• Step 3 : या sso id से भी लॉगिन कर आवेदन कर सकते
• Step 4: sso लॉगिन के बाद Recruitment Portal चयन करना होगा उसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक कीजिए
• Step 5 : आवेदक अपनी फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करना
•Step 6 : Sumbit Button पर क्लिक करना और ओटीपी के माध्यक से फार्म फाइनल भर दिया जाएगा
आवेदक अपना फॉर्म प्रिंट निकालकर सुरक्षित अपने पास रख ले
RSSSB lab Attendant Fees आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग आवेदक हेतु : 600 रुपये
अन्य पिछड़ा वर्ग आवेदक हेतु : 400 रुपये
अनुसूचित जाति आवेदक हेतु : 400 रुपये
अनुसूचित जनजाति आवेदक हेतु : 400 रुपये
दिव्यांगजन आवेदन हेतु : 400 रुपये
प्रयोगशाला परिचर पदों का वर्गवार आरक्षण
गैर अनुसूचित क्षेत्र
सामान्य |
24 |
अनुसूचित जाति |
4 |
अनुसूचित जनजाति |
6 |
अन्य पिछड़ा वर्ग |
8 |
अति पिछड़ा वर्ग |
2 |
आर्थिक रुप से कमजोर |
4 |
कुल |
48 |
दिव्यांगजन |
2 |
भूर्तपूर्वक सैनिक |
1 |
अनुसूचित क्षेत्र
सामान्य |
4 |
अनुसूचित जनजाति |
2 |
कुल |
6 |
दिव्यांगजन |
1 |
दिव्यांजन (निःशक्तजन) के लिए
i. B/LV (Blindness/ Low vision)
ii. HI(Hearing Impairment)
iii. LD/CP(Locomotor Disability) Including Cerebral palsy, Leprosy Cured, Dwarfism, Acid attack
victims & Muscular dystrophy
iv. Autism, Intellectual Disability, Specific Learning Disability & Mental Illness.
v. Multiple Disabilities from amongst persons under clauses (i) to(iv) including deaf- blindness
in the posts indentified for each disabilities
RSSSB LAB ATTENDANT SALLARY वेतनमान
राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतनमान के अनुसार प्रयोगशाला परिचायक पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 1 देय है
RSSSB Lab Attendant Qualification 2025: पात्रता और शैक्षणिक योग्यता
- माध्यमिक शिक्षा उर्त्तीण
- देवनागरी लिपि
- राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान
RSSSB Lab Attendant 2025 Salection Procces चयन प्रक्रिया
* मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पहले, जहां लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के दो चरणों के माध्यम से चयन किया जाता है,
* साक्षात्कार मे उपस्थित होने से पहले जहा लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाता है।
* लिखित परीक्षा या साक्षात्कार में उपस्थित होने से पहले जहाँ केवल लिखित परीक्षा या केवल साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाना है,
Rajasthan RSSB Lab Attendant 2025: आयु सीमा
RSSSB लैब अटेंडेंट 2025 के लिए उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और 40 वर्ष तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह।
Rajasthan RSSB Lab Attendant Exam Conduct परीक्षा आयोजन
बोर्ड द्वारा प्रयोगशाला परिचायक भर्ती परीक्षा 2025 ऑफलाइन ओ एम आर OMR आधारित परीक्षा आयोजिक कराई जाएगी
Rajasthan RSSB Lab Attendant Syllabus परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम
1. Objective Type Question Paper.
2. Maximum Marks: 200
3. Number of Questions: 120
4. Duration of Paper: Two Hours.
5. All Questions carry equal marks.
6. Negative Marking1/3 mark will be deducted for each wrong answer.
7. The standard of the paper will be that of the Secondary Examination of the Board of Secondary
Education, Rajasthan.
सामान्य हिन्दी-
General English
of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and Vice-Versa, Correction of
sentences, words wrongly used, Use of articles and determiners, prepositions, punctuation,
Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and Vice-Versa, Glossary of
official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
राजस्थान का भूगोल –
राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति
भारतीय संविधान और राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
सामान्य विज्ञान
प्रमुख समसामयिक घटनाएँ
कंप्यूटर
आदि। कार्यालय अनुप्रयोगों का अवलोकन – एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, एमएस पावरपॉइंट, इंटरनेट, ईमेल आदि।
गणित
Rajasthan RSSB Lab Attendant Short Detaile
Post Organization |
Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) |
Post Name |
Lab Attendant |
Date of Apply Form |
11 july 2025 |
Last date |
09 Aug 2025 |
Post |
54 |
Salary |
18000 – 56100 |
Category |
10th Pass Govt Jobs 2025 |
Apply fees & OTR |
600 TO 400 RS |
Online form link |
|
Offical Notification |
|
Offical website |
|
Admit card |
N/A |
very useful website for government exam knowledge