वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय डी.एल.एड. पाठ्यक्रम की काउंसलिंग प्रक्रिया के दिशा निर्देश जारी कर दिये है प्री डी.एल.एड परीक्षा 2025 का परिणाम दिनांक 14 जून 2025 को जारी कर दिया है उम्मीदवार अधिकृत वेबसाइट https://predeledraj2025.in/ पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते है। प्राप्त प्रतिशत के आधार पर ही वरीयता का निर्धारण किया जाएगा।
VMOU Kota द्वारा आवेदन पत्र संशोधन की प्रक्रिया
संशोधन की प्रक्रिया शुल्क 200 रुपये के साथ अपना नाम, माता का नाम , पिता का नाम , फोटो , हस्ताक्षर , अंगूठे के निशान एवं पाठ्यक्रम के प्रकार में संशोधन कर सकते है अभ्यर्थी उक्त जानकारी को सांवधानी पूर्वक जांच ले कोई त्रुटी तो नही रह गयी है
VMOU Kota द्वारा काउंसलिंग फीस
VMOU Kota द्वारा परीक्षा में प्रविष्ट सभी उम्मीदवार को बिना किसी कट ऑफ के परिणाम जारी किया गया है पात्रता रखने वाले अभ्यार्थी इस परीक्षा में अपने अंको के आधार पर रजिस्ट्रेशन शुल्क 3000 रुपये जमा करवाकर काउंसलिंग में भाग ले सकता है भुगतान करने के बाद एक यूनिक आई डी प्राप्त होगी उसके बाद पाठ्यक्रम की काउंसलिंग आई डी का प्रयोग कर सबंधित अध्यापक शिक्षा संस्थान का विकल्प भर सकेगे
VMOU Kota अध्यापक शिक्षा संस्थान आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से है काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने से पूर्व अभ्यर्थी अपने मूल आवेदन पत्र में दर्शाए गये केटेगरी (Cast) आवश्यक रुप से जांच ले। और अपने पास मूल दस्तावेज उपलब्ध हो। साथ ही अभ्यर्थी के पास जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र भी उपलब्ध हो । किसी प्रमाण पत्र में भिन्नता पाई जाति है तो अभ्यर्थी के विरुद्ध उचित कार्यवाही कि जायेगी।
अभ्यर्थी द्वारा ऑल राजस्थान सिटी सेलक्ट करे । ध्यान रहे कि एक बार लॉक करने के बाद उसमें संशोधन नही किया जा सकता है अतः सभी महत्वपूर्ण जानकारी सही से चेक कर लेवे।
अभ्यर्थी को पाठ्यक्रम में अपने प्रवेश के अवसर को अधिक सुरक्षित करने की दृष्टि से अध्यापक शिक्षा संस्थानों के चयन हेतु दिए जाने वाले विकल्प मे से अधिकतम विकल्प भरे। निर्धारित तिथि के बाद कोई अवसर प्रदान नही किया जाएगा । अभ्यर्थी को कम से कम अध्यापक शिक्षा संस्थान अथवा एक जिले का चयन आवश्यक रुप से करना होगा।
VMOU Kota प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद प्रवेश में रहे असफल अभ्यर्थी को रिर्पाटिंग करने वाले अभ्यर्थी को 100 रुपये काटते हुए और नॉन रिपोर्टिग वाले अभ्यर्थी को 500 रुपये काटते हुए अपने उपलब्ध कराये गए बैंक खाते में रिफण्ड कर दिया जाएगा अतः रजिस्ट्रेशन के समय अभ्यर्थी बैंक खाता संख्या IFSC CODE सावधानी से भरे।
VMOU KOTA PRE D.EL.ED TIME FRAME
प्रवेश के लिए ऑनलाइन कांउसलिंग द्वारा अध्यापक शिक्षा संस्थान चयन एवं अन्य प्रक्रियाओं का कार्यक्रम निम्न प्रकार होगा।
विवरण |
समय सारणी |
आवेदन में संशोधन 200 रुपये ऑनलाइल भुगतान तिथि |
15 जून से 23 जून तक |
कांउसलिंग पंजीयन 3000 रुपये ऑनलाइन भुगतान तिथि |
15 जून से 23 जून 2025 सोमवार तक |
प्रथम चरण अलोटमेंट सूची |
26 जून 2025 |
प्रथम चरण अलोटमेंट चयनित अभ्यर्थी शुल्क 13555 रुपये ऑनलाइन तिथि |
26 जून से 03 जुलाई 2025 तक |
अभ्यर्थी द्वारा संस्थान में रिपोर्टिग करना |
27 जून से 03 जुलाई 2025 तक |
शिक्षा संस्थानों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन एवं ऑनलाइन सत्यापन करना |
27 जून से 03 जुलाई 2025 तक |
संस्था द्वारा प्रमाणीकरण उपरान्त अभ्यर्थियों द्वारा स्वय के लोगिन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करना |
27 जून से 04 जुलाई तक |
संस्थाओं द्वारा कक्षाओं का आरम्भ |
03 जुलाई 2025 गुरुवार |
अपवर्ड मूवमेट हेतु आवेदन करने की तिथि |
04 से 05 जुलाई तक |
अपवर्ड मूवमेंट उपरांत परिणाम की घोषणा |
07 जुलाई 2025 सोमवार |
संस्थानों में रिपोर्टिग की तिथि |
07 जुलाई से 09 जुलाई 2025 तक |
संस्था द्वारा ऑनलाइन सत्यापित करने की तिथि |
07 जुलाई से 09 जुलाई 2025 तक |
द्वितीय चरण अलोमेंट सूची |
13 जुलाई 2025 रविवार |
द्वितीय चरण अलोटमेंट चयनित अभ्यर्थी शुल्क 13555 रुपये ऑनलाइन तिथि |
14 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक |
अभ्यर्थी द्वारा संस्थान में रिपोर्टिग करना |
14 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक |
शिक्षा संस्थानों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन एवं ऑनलाइन सत्यापन करना |
14 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक |
संस्था द्वारा प्रमाणीकरण उपरान्त अभ्यर्थियों द्वारा स्वय के लोगिन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करना |
14 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक |
तृतीय चरण अलोमेंट सूची |
22 जुलाई 2025 मंगलवार |
तृतीय चरण अलोटमेंट चयनित अभ्यर्थी शुल्क 13555 रुपये ऑनलाइन तिथि |
22 जुलाई से 25 जुलाई 2025 तक |
अभ्यर्थी द्वारा संस्थान में रिपोर्टिग करना |
22 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक |
शिक्षा संस्थानों द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन एवं ऑनलाइन सत्यापन करना |
22 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक |
संस्था द्वारा प्रमाणीकरण उपरान्त अभ्यर्थियों द्वारा स्वय के लोगिन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करना |
22 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक |
अभ्यर्थी को शुल्क रिफंड करना |
प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के 45 दिन की अवधि में |
ऑफिशियल नोटिफिशन डाउनलोड करे Click Hear
ऑफिशियल बेवसाइट Click Hear