RSSB VDO Notification Declare ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 वेकेंसी का नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के लिए ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा के ऑनलाइल आवेदन पत्र का नोफिकेशन जारी कर दिया है ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2025 का विज्ञापन संख्या 03/2025 के अनुसार इसमें बोर्ड द्वारा कुल 850 पद जिसमें से गैर अनुसूचित क्षेत्र के 683 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 167 पद पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन है इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को समान पात्रता परीक्षा ( स्नातक स्तर) 2025 परीक्षा पास कर रखी हो । ग्राम विकास अधिकारी आवेदन की प्रक्रिया 19 जून से 18 जुलाई 2025 तक चलेगी। समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर में शामिल किया गया है जिसका परीक्षा परिणाम 12 फरवरी 2025 को जारी किया था। ग्राम विकास अधिकारी के पदों की योग्यता रखते है ऑनलाइन आवेदन भर सकते है। उम्मीदवार ऑनलाईल आवेदन करने से पहले विज्ञप्ति को पढ ले

How Apply VDO form 2025 आवेदन प्रक्रिया

अभ्यर्थिंयों का Online Application Form  के माध्यक से अप्लाई करना होगा। या किसी ई मित्र के आवेदन करना होगा।

बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट द्वारा

स्टेप 1 बोर्ड की ऑनलाईन पोर्टल http://rssb.rajasthan.gov.in 

स्टेप 2 Recruitment Advertisement क्लिक करे।

स्टेप 3 Apply online link  Click करना

SSO द्वारा आवेदन कैसे करे

स्टेप 1 अभ्यर्थी को सबसे पहले http://sso.rajasthan.gov.in  से लॉगिन करना होगा।

स्टेप 2  Recruitment Portal Click करना होगा

स्टेप 3 आखिरी  में  अभ्यर्थी को Apply Now पर क्लिक करना होगा।

अप्लाई करने से पूर्व अभ्यर्थी यह जान ले की उसने OTR (One Time Registration)) किया हुआ है या नही बिना ओ टी आर के अभ्यार्थी अप्लाई नही कर सकता है अभ्यर्थी को अपना CET (Graduation ) 2024 का आवेदन क्रमांक दर्ज करना होगा। आवेदन पत्र भरने के बाद OTP के माध्यक से Final Submit करते ही ऑनलाईन आवेदन क्रमांक जारी हो जाऐगें इसके बाद अभ्यर्थी उस आवेदन की प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लेवे।

VDO OTR fees एकबारीय पंजीयन शुल्क

सामन्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछडा वर्ग/अति पिछडा वर्ग हेतु

600 रुपये

कमजोर वर्ग अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति हेतु

400 रुपये

समस्त दिव्यागंजन हेतु

400 रुपये

 VDO Age Limit आयु सीमा

ग्राम विकास अधिकारी में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष रखी गयी है जिसकी गणना 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुका हो

VDO Salary वेतन कितना होता

राज्य सरकार के सातवे वेतनानुसार ग्राम विकास अधिकारी हेतु मैट्रिक्स लेवल 06 देय होगा

VDO Recruitment 2025 : Educational Qualification  शैक्षिक योग्यता

1- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री रखने वाले

2- डिग्री / डिप्लोमा / प्रमाण पत्र

3- NIELIT से ओ लेवल सर्टिफिकेट कोर्स उत्तीर्ण।

4- राजस्थान से आरएस-सीआईटी में प्रमाण पत्र

5-   कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (सीओपीए) / डेटा तैयारी और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (डीपीसीएस)            का प्रमाण पत्र  

RSSB VDO Recruitment चयन करने की प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • दस्तावेज सत्यापन
  • चिकित्सक परीक्षण

Rajasthan VDO Exam Pattern

ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2025 में सभी प्रश्न बहुविकल्पी होगे और प्रश्न के अंक समान होगे । इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किग गलत उत्तर का एक तिहाई (1/3) अंक काटा जाएगा।  प्रश्नों की संख्या 160 जिसका पूर्णांक 200 रखा गया ।

  • भाषा ज्ञान सामान्य हिन्दी , अंग्रेजी
  • गणित
  • सामान्य ज्ञान
  • भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
  • राजस्थान के संदर्भ कृर्षि व आर्थिक संसाधन
  • राजस्थान का इतिहास
  • बेसिक कम्प्यूटर जानकारी

RSSB VDO EXAM SYLLABUS 2025

भाषा ज्ञान अंक: 50

 

 

सामान्य हिंदी –

अंक: 30

सन्धि, समास, उपसर्ग-प्रत्यय, पर्यायवाची एवं विलोम शब्द, शब्द-युग्मों का अर्थ भेद, वाक्यांशों के लिए एक शब्द, मुहावरे, लोकोक्तियाँ, विराम चिन्ह, शब्द-शुद्धि, वाक्य-शुद्धि आदि।

अंग्रेज़ी – अंक: 20

Grammar आधारित प्रश्न (Sr. Secondary स्तर), पैराग्राफ पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न।

गणित – अंक: 30

 

दशमलव एवं भिन्न, प्रतिशत, अनुपात एवं समानुपात, औसत, ब्याज, लाभ-हानि, क्षेत्रफल, आयतन, घातांक एवं वर्गमूल, चार्ट व ग्राफ पर आधारित गणना, समय और दूरी, संख्यात्मक रीजनिंग, त्रिकोणमिति की मूल बातें।

सामान्य ज्ञान – अंक: 20

 

 

 

सामयिक घटनाएं – अंक: 10

 

राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय एवं राज्य स्तर की प्रमुख समसामयिक घटनाएं, संगठन, संस्थाएं एवं व्यक्ति विशेष।

सामान्य विज्ञान – अंक: 10

दैनिक जीवन से जुड़े वैज्ञानिक तथ्यों, विश्लेषणात्मक प्रश्न, इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार, उपग्रह, सामान्य विज्ञान के अनुप्रयोग।

भूगोल और प्राकृतिक संसाधन – अंक: 30

 

विश्व का भौगोलिक वितरण, नदियाँ, पर्वत, महाद्वीप, भारत और राजस्थान की भौगोलिक विशेषताएँ, पारिस्थितिकी, वनस्पति, जनसंख्या, बेरोजगारी, गरीबी, खनिज, वन, वन्य जीवन, पर्यावरणीय मुद्दे और परंपरागत स्त्रोत।

राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक विकास – अंक: 30

 

खाद्य व व्यावसायिक फसलें, कृषि आधारित उद्योग, सिंचाई योजनाएं, इंदिरा गांधी नहर योजना, लघु व कुटीर उद्योग, खनिज आधारित उद्योग, जनजातियाँ, आर्थ- सामाजिक संस्थाएँ, 73वां संविधान संशोधन, पंचायती राज संस्थाएं।

राजस्थान इतिहास एवं संस्कृति – अंक: 30

 

·         मध्यकालीन पृष्ठभूमि

·         सामाजिक-आर्थिक जीवन

·         स्वतंत्रता आंदोलन

·         राजनीतिक एकीकरण

·         भाषा, साहित्य, संगीत, नृत्य, नाट्य

·         धार्मिक विश्वास, लोक परंपराएं

·         लोक कला, मेले-त्योहार, लोक देवी-देवता, जनजीवन

Basic Computer – अंक: 10

 

·         Computer की विशेषताएँ

·         RAM, ROM, File System, Input Devices

·         Software और Hardware के बीच संबंध

·         Operating System

·         MS-Office (Word, Excel, PowerPoint)

 

RSSB VDO Notification ग्राम विकास अधिकारी संक्षिप्त जानकारी

 

Start Date Apply Online Link

19 Jun 2025

Last Date

18 July 2025

Application Fee

General 600 Or Other 400

Age Limit

18 To 40 Year

Post

850

Download Notificaion PDF

Click Hear

Offcial Website

Click Hear

Rajasthan Single Sing On

Click Hear

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *